Patiala News : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 34.29 लाख ठगे

0
128
विदेश भेजने के नाम पर युवक से 34.29 लाख ठगे
विदेश भेजने के नाम पर युवक से 34.29 लाख ठगे

Patiala News (आज समाज), पटियाला। भोले भाले लोगों को विदेश भेजने और वहां पर अच्छे भविष्य का सपना दिखाकर आपराधिक किस्म के व्यक्ति लाखों रुपए की ठगी करते हैं। हर दूसरे दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से ऐसा समाचार सामने आता है जहां पर एक ठगों द्वारा लोगों को अपना शिकार बना लिया जाता है।

ताजा मामला पटियाला के राजपुरा में सामने आया है। जहां एक युवक को विदेश में सुनहरी भविष्य का सपना दिखाते हुए उससे 34.29 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी की यह वारदात अमृतसर के ट्रेवल एजेंट के द्वारा की गई। जिला पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी की पहचान रावल सहोता के तौर पर हुई है।

यह है मामला

पुलिस को दी शिकायत में अजीत नगर राजपुरा के रहने वाले जगनदीप सिंह ने कहा है कि वह विदेश जाना चाहता था। इसी दौरान वह आरोपी रावल सहोता के संपर्क में आया, जिसने उसे झांसा दिया कि वह उसे पैसे लेकर विदेश भिजवा देगा। तय सौदे के मुताबिक जगनदीप सिंह ने आरोपी को 34 लाख 29 हजार रुपए दे दिए। लेकिन बाद में आरोपी ने उसे विदेश नहीं भिजवाया और उसके पैसे व पासपोर्ट तक वापस नहीं किए। इस शिकायत पर पुलिस ने ट्रैवल एजेंट को नामजद कर लिया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस व जिला प्रशासन कर रहा जागरूक

दूसरी तरफ जिला व पुलिस प्रशासन लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की समय-समय पर अपील करता रहता है। जो लोगों को मूर्ख बनाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी ऐसे ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ सख्ती की हुई है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन फर्जी ट्रेवल एजेंटों की बातों में फंसकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं।