Delhi Crime News : पुलिस हिरासत में लिए युवक की अस्पताल में संदिग्ध मौत

0
141
Delhi Crime News : पुलिस हिरासत में लिए युवक की अस्पताल में संदिग्ध मौत
Delhi Crime News : पुलिस हिरासत में लिए युवक की अस्पताल में संदिग्ध मौत

परिजनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय घायल युवक की अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मायापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मायापुरी थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक युवक ने अपने परिजनों पर जानलेवा हमला किया है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी युवक ने अपने माता-पिता व चाचा पर चाकू से हमला किया था। पुलिस उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार करके अपने साथ थाने ले गई।

थाने की दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया

जब पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई तो उसने पुलिस हिरासत से भागने की असफल कोशिश की। वह थाने की दीवार फांदकर भागने की फिराक में था। दीवार ऊंची होने के कारण वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस उसे दोबारा गिरफ्तार करके अस्पताल ले गई जहां दो दिन बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान मायापुरी के अंशुमन तनेजा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव

मानसिक रूप से बीमार था आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक अंशमन मानसिक रूप से बीमार था और वह चोरी के मामलों में शामिल रहा है। उसके अन्य परिजन भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। वह अपनी बीमारी की वजह से कई बार अजीबो गरीब हरकतें करता था। इसी में उसने अपने माता-पिता और चाचा पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा : आप

ये भी पढ़ें : Delhi Today Crime News : दिल्ली में आशिकी ने युवक को बना दिया हत्यारा