करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

0
252
A youth died due to a truck collision
A youth died due to a truck collision

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक खेत में चारा लेने के लिए जा रहा था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। सोमवार को पुलिस ने शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार गांव लबकरी निवासी लगभग 22 वर्षीय आशु वेल्डिंग का काम करता था। आशु का छोट भाई व एक बहन है। बहन शादीशुदा है, जबकि आशु व उसका छोटा भाई अभी कुंवारे है। रविवार को आशु बाइक पर सवार होकर खेत से चारा उठाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव करतापुर और मूसेपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही आशु की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

 A youth died due to a truck collision
A youth died due to a truck collision

आशु के पिता रामकुमार दिव्यांग है। आशु के उपर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। आशु तीन महीने पहले दुबई से आया था और अब उसने दूसरी कंट्री में जाने की सोची हुई थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि आशु के साथ ये अनहोनि हो जाएगी। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook