Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश

0
142
Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश
Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश

नाभा के धबलान रेलवे स्टेशन के पास हुआ वारदात का खुलासा

Punjab Crime News (आज समाज), नाभा : नाभा के धबलान रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी और रेल यात्रियों में उस समय सनसनी फैल गई जब फाजिल्का से दिल्ली जा रही रेलगाड़ी के शौचालय में एक युवती के शव होने का पता चला। जैसे ही शव की सूचना यात्रियों ने जीआरपी को दी तो टीम तुरंत जांच के लिए उक्त शौचालय के पास पहुंची। जीआरपी टीम ने देखा की मामला हत्या का था। युवती के माथे पर चोट के और गले पर दबाने के निशान थे। रेलगाड़ी को तुरंत स्टेशन पर रोका गया और युवती का शव पुलिस को सौंपने के बाद जीआरपी मामले की जांच में जुट गई।

युवती का कोई परिजन नहीं था साथ

जीआरपी ने शव मिलने के बाद जब युवती की पहचान की कोशिश की तो युवती का कोई भी परिजन उक्त रेलगाड़ी में जीआरपी को नहीं मिला। इसके साथ ही युवती के सामान की भी शिनाख्त नहीं हो पाई जिससे उसकी पहचान मिल सकती। जीआरपी की तरफ से बताया गया है कि युवती की उम्र करीब 24 साल है। युवती की एक बाजू पर महाजन और दूसरी पर एमआर लिखा हुआ है। जीआरपी सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि युवती कहां से ट्रेन में सवार हुई और उसके साथ कौन था।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बादल को नहीं प्रदेश का भौगोलिक ज्ञान : मान

यह बोले रेलवे पुलिस डीएसपी

पटियाला रेलवे पुलिस के डीएसपी जगमोहन सोही के मुताबिक युवती के माथे पर चोट का निशान है और गला दबाने के भी निशान हैं। तड़के करीब दो बजे यह ट्रेन फाजिल्का से चलती है, जो कई स्टेशनों से गुजरते हुए दिल्ली पहुंचती है। जब इस ट्रेन ने धुरी स्टेशन को पार किया, तो सूचना मिली कि ट्रेन में किसी यात्री ने एक युवती की लाश शौचालय में पड़ी देखी है।

इस सूचना पर नाभा के धबलान स्टेशन पर ट्रेन से लाश को बरामद किया गया। युवती के माथे पर चोट है और गला दबाने के भी निशान हैं। धबलान स्टेशन पहुंचने से पहले यह ट्रेन करीब 11 स्टेशनों पर से गुजरी है। पुलिस उक्त सभी स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि वारदात का खुलासा किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : प्रदेश का सर्वपक्षीय विकास हमारी प्राथमिकता : डॉ. रवजोत

 ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सत्ता में रहते हुए की गलतियां, अब सजा भुगत रहे बादल