Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत

0
101
Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत
Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच, प्रशासन द्वारा पहले ही प्रतिबंधित है चाइनीज डोर

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर के सीमांत कस्बा अजनाला के पास एक बाइक सवार युवक सड़क पर जाते समय अचानक कटी हुई पतंग की डोर की चपेट में आ गया। डोर चाइनीज थी और उसपर खतरनाक किस्म का कांच लगा हुआ था। डोर युवक के गले के साथ लिपट गई। जब तक युवक बाइक को रोकता डोर से उसके गले पर खतरनाक तरीके से गहरा जख्म हो गया और बहुत ज्यादा खून बह गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

तीन बहनों का अकेला भाई था पवनदीप सिंह

थाना अजनाला की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आसपास पतंगबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार भला गांव निवासी राज कौर ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। तीन बेटियां और एक बेटा पवनदीप सिंह 19 वर्ष का है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार पालने में अपने पिता का सहयोग करता है।

सोमवार की दोपहर वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से घर से बाहर गया था। लौटते समय अजनाला के पास उसकी गर्दन पर प्लास्टिक की डोर फिर गई। डाक्टरों के मुताबिक श्वास नली कट जाने के कारण पवनदीप सिंह की मौत हुई है। राज कौर ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब पवनदीप का गला कटा तो वह सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाया।

आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा युवक

आधे घंटे से ज्यादा पवनदीप सिंह सड़क पर गिरा रहा। अगर समय रहते उसे कोई अस्पताल पहुंचा देता तो शायद पवनदीप सिंह बच जाता। उन्होंने बताया कि काफी देर के बाद पवनदीप को अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। चिकित्सकों का कहना है कि युवक के गले पर गहरा जख्म था। चाइनीज डोर से उसका गले में गहरा घाव हो गया था और खून ज्यादा बह जाने की वजह से युवक की मौत हुई है। हालांकि युवक को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी जान जा चुकी थी। लोहड़ी के पर्व के मौके पर पूरे शहर में लोगों की ओर से खूब पतंगे उड़ाई गई। मगर इस दौरान प्लास्टिक डोर का भी धड़ल्ले से प्रयोग हुआ और पुलिस व प्रशासन इसे रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ।