हमलावरों ने युवक को चाकू घोंपा, पेचकस से भी किए वार
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल में गत दिवस कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया। युवकों ने युवक पर चाकू और पेचकस से हमला किया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावार वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
वहीं कोर्ट परिसर में इस घटना के प्रति वकीलों में रोष बना हुआ है। वकीलों ने प्रशासन से कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने बताया है कि करीब 12 बजे के आसपास यह घटना हुई है। यह कहीं न कहीं पुलिस की असफलता है। बार एसोसिएशन में भी कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं। घटना में यदि किसी वकील या सदस्य का हाथ पाया गया तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
हायर सेंटर में चल रहा युवक इलाज
प्राप्त जानकारी अनुसार नारनौल के गांव सुरानी का रहने वाला युवक सोनू कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जब वह वकीलों के बनाए गए चैंबर से कोर्ट की ओर जाने लगा तो कोर्ट परिसर के अंदर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने सोनू पर चाकू और पेचकस से हमला किया। इसके बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर गया।
हमले के बाद हमलावर युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर जमा हुए वकीलों ने घायल युवक सोनू को एंबुलेंस में डालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव