पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, आज करवाया जाएगा पोस्टमार्टम
Karnal News (आज समाज) करनाल: सेक्टर 4 में रहने वाले एक युवक ने घर पर चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक घर पर अकेला था। परिवार के सदस्य पीर बाबा पर मत्था टेकने गए थे। मृतक एग्रोमॉल में कल्टीवेटर के पद पर कार्यरत था। युवक के सुसाइड करने से पूरा परिवार सदमे में है।
सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। करनाल सेक्टर-4 चौकी के प्रभारी सलिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीर बाबा पर मत्था टेकने गए थे परिवार के सदस्य
प्राप्त जानकारी अनुसार करनाल के सेक्टर 4 में रहने वाला सतनाम जोकि एग्रोमॉल में कल्टीवेटर के पद पर कार्य करता था। गत दिवस शाम को घर पर अकेला था। परिवार के सदस्य पीर बाबा पर मत्था टेकने गए थे। जब वह माथा टेक कर वापस आए तो कमरे का दरवाजा बंद मिला।
उन्हें दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन सतनाम ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। जिसके बाद अंदर लगी कुंडी को किसी तरह से तोड़ा गया। जैसे ही अंदर गए तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सतनाम फंदे से लटका हुआ था।
ये भी पढ़ें : पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव