Young Man Drowned In Canal : हवन सामग्री की राख नहर में प्रवाहित करने गया यूवक डूबा

0
168
Young Man Drowned In Canal
Aaj Samaj (आज समाज),Young Man Drowned In Canal,पानीपत : रविवार दोपहर सिवाह बाईपास नहर पर हवन सामग्री की राख नहर में प्रवाहित करने आई मां के साथ आए बेटे का पैर नहर में राख प्रवाहित करते वक्त फिसल गया। मां के सामने ही बेटा नहर में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि सिवाह वासी ममता अपने घर मे हुए हवन की राख नहर में प्रवाहित करने के लिए अपने 22 वर्षीय बेटे पंकज के सिवाह बाईपास नहर पर गई थी। जब राख प्रवाहित कर रहे थे तभी बेटे पंकज का पैर नहर में फिसल गया व पंकज नहर में डूब गया। ममता के शोर मचाने पर आसपास जमा हुए लोगो ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को तलाशने के लिए जुटी हुई है।