Punjab News : अमृतसर आईआईएम में घुसे युवक ने फैलाई दहशत

0
164
अमृतसर आईआईएम में घुसे युवक ने फैलाई दहशत
अमृतसर आईआईएम में घुसे युवक ने फैलाई दहशत

Punjab News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब में एक बार फिर से निहंग सिंह की वेशभूषा में युवक द्वारा आतंक फैलाने का मामला सामने आया है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों जहां लुधियाना में निहंग सिंह के वेशधारी तीन युवकों ने शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं अब मामला आईआईएम अमृतसर का है। दरअसल शनिवार देर शाम आईआईएम में छात्रों और स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया जब हाथ में तलवार लहराता युवक कैंपस में दाखिल हो गया।

युवक ने आईआईएम अमृतसर के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को उनके हाथ काट देने की धमकी दी है। इस दौरान उसने जोर-जोर से कहना शुरू कर दिया कि कैंपस के छात्र सिगरेट पीते है अगर छात्रों ने यहां सिगरेट पी तो वह उनके हाथ काट देगा। इस को लेकर कैंपस में दहशत का माहौल बन गया। निहंग की ओर से आईआईएम के सुरक्षा कर्मी के साथ भी मारपीट की गई।

इस सारे घटनाक्रम की कुछ छात्रों ने वीडियो बना ली और मचाए गए उत्पाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। उधर संस्था के छात्र कल्याण कंसल्टेंट तारिक मंडल ने कहा कि मामला छात्रों ने अधिकारियों के ध्यान में लाया है। कैंपस में सुरक्षा को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट इस बात का ध्यान रखेगा की भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।