Mahendragarh News: 47 दिन पहले हार्ट अटैक से मर चुके युवक का दो पदों पर हुआ चयन

0
133
47 दिन पहले हार्ट अटैक से मर चुके युवक का दो पदों पर हुआ चयन
Mahendragarh News: 47 दिन पहले हार्ट अटैक से मर चुके युवक का दो पदों पर हुआ चयन

जन्मदिन पर परिजनों को मिला नौकरी लगने का मैसेज, शोक में डूबे परिजन
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: गत 17 अक्टूबर को जारी हुए गु्रप सी और डी की भर्ती के परिणाम में नारनौल के एक युवक को दो पदों पर चयन हुआ। मोबाइल पर नौकरी लगने का मैसेज देख परिजनों की आखों में आंसू आ गए। क्योंकि परिणाम घोषित होने के करीब 47 दिन पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत का कारण हार्टअटैक था। जिस दिन युवक के मोबाइल पर नौकरी लगने का मैसेज आया उस दिन उसका जन्मदिन था। माता-पिता अभी तक बेटे की मौत के सदमे से उभरे भी नहीं थे की नौकरी लगने के मैसेज ने फिर से दुखों का पहाड़ उनपर गिरा दिया। मुकेश के पिता नारनौल के मोती नगर के रहने वाले हैं। सीता राम पेशे से व्यवसायी हैं। परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था। जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है।

घर पर ही की थी परीक्षा की तैयारी

जानकारी देते हुए मुकेश के भाई नवीन ने बताया कि उसके भाई ने रोहतक के वैष्णव कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई की हुई थी। वह स्कूल समय से ही काफी होशियार था। 10वीं में 82% और 12वीं में 80% अंक प्राप्त किए थे। नवीन ने बताया कि कभी भी उसके भाई ने परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग नही ली। वह घर पर रह कर ही पढ़ाई करता था। उन्होंने बताया कि मुकेश का चयन पहले रेलवे में लोको पायलट के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था।

यह भी पढ़ें : India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला