Faridabad News: फरीदाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक की हत्या

0
112
Faridabad News: फरीदाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक की हत्या
Faridabad News: फरीदाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक की हत्या

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई मौत
(आज समाज) फरीदाबाद: दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। घटना गत देर रात सेक्टर 23 की है। मृतक की पहचान आयुष्मान(18) के नाम से हुई है। आयुष्मान के पिता सतनारायण ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-23 सा जय कॉलोनी इलाके में रहते हैं। उनका बेटा अपने दोस्त के साथ लड़ाई का बीच बचाव कराने किए गया था।

उनकी गली के पीछे एक घोड़े वाली गली है, जहां पर उनके बेटे आयुष्मान का दोस्त उमेश रहता है। सतनारायण ने कहा कि आयुष्मान के उमेश ने ही उसे फोन कर बुलाया था और कहा था कि उसका झगड़ा सरूरपुर इलाके में हो गया है। जिसके बाद वह और उमेश के साथ अन्य कई दोस्त सरूरपुर इलाके में पहुंचे थे। जहां पर फिर से उनका झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बीच बचाव कराने के दौरान आयुष के सिर में कोई गंभीर चोट आ गई।

नाक से बह रहा था खून

उन्होंने कहा कि चोट लगने के कारण उसकी नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ और हमले के बाद खुद उसका दोस्त उमेश ही बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक बता दिया। सतनारायण ने बताया कि बेटे के शव को अभी उन्होंने देखा नहीं है। लेकिन पता चला है कि पाएगा की उनके बेटे को चाकू तो नहीं मारे गए। फिलहाल वह चाहते हैं कि हत्या के पीछे जो भी शामिल है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश