पुलिस ने अज्ञात पांच-छह युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस
Jind News (आज समाज) जींद: जिले के एक गांव में सोमवार देर रात एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव को परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पांच-छह युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वाशिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करता था विनोद
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में किशनपुरा के मनदीप ने बताया कि वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। उसका छोटा भाई विनोद वाशिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी उसके पास फोन आया कि उसके भाई विनोद को दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे और अब विनोद घायल अवस्था में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा तो विनोद बेसुध हालत में पड़ा था।
छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से किए गए थे वार
उसके छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार किए गए थे। उसके सिर व नाक से खून बह रहा था। मनदीप उसे प्राइवेट व्हीकल से जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनदीप ने बताया कि उसे पता चला है कि दो युवक जिन्हें वह नहीं जानता, वह उसे घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर ले गए थे। चार-पांच युवकों ने मिलकर विनोद की हत्या की है। हत्या की घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश