आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे हांसी में गत देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना हांसी शहर की बोघा राम कालोनी के नजदीक नहर कोठी के पास की है। रात करीब 11 बजे एक अज्ञात कार वहां आई और उसमें सवार हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार युवक को मौत की नींद सुला दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की हुई है।

दुकान से सामना लेने गया था अरुण

प्राप्त जानकारी अनुसार 17 वर्षीय अरुण अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान लेने निकला था। जब अरुण नहर कोठी के पास पहुंचा, तो अचानक एक अज्ञात कार वहां आई और उसमें सवार हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अरुण को स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अरुण के पिता भी जेल में बंद

अरुण दसवीं कक्षा का छात्र था और उसके परिवार में माता, एक बड़ी बहन (जो बारहवीं में पढ़ रही है) घर की सारी जिम्मेदारी अरुण के कंधों पर थी। परिजनों के अनुसार, पिता ओमप्रकाश करीब ढाई महीने पहले झज्जर सेंट्रल जेल में 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में बंद हुए थे। ऐसे में घर की पूरी जिम्मेदारी अरुण ही संभाल रहा था।

पूछताछ के लिए कुछ युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वही परिजनों के बयान दर्ज किए है। वही पुलिस की और से कॉलोनी में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सिटी थाना एसएचओ सदानंद, सीआईए टू और डीएसपी राज सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज होगा दिल्ली सीएम नाम पर फैसला