कार में सवार होकर आए थे आरोपी, 7 पर केस दर्ज
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : शहर में एक बार फिर से आपराधिक वारदात सामने आई है। इस बार शहर के मकबूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। कार में सवार होकर आए युवकों ने गुरप्रीत नाम के युवक को पांच गोलियां मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
मकबूल पुरा थाने के एसएचओ गुरप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि युवक पर हमला रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बेटे की लंबे समय से चल रही थी रंजिश
पुलिस को दिए बयान में मृतक युवक गुरप्रीत सिंह की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे की उन्हीं के इलाके के कुछ युवकों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते बीती रात उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने उसे एक के बाद एक कई गोली मारी जिससे उनके बेटे की मौत हो गई। चरणजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर के थाने में धमाका, क्षेत्र में दहशत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा