Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या

0
115
Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या
Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या

पुलिस ने केस दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू की

Kapurthala Youth Murder (आज समाज), कपूरथला : जिले के गांव बेगोवाल में एक युवक को अपने परिचित को उधार देना महंगा पड़ गया। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसका कत्ल कर दिया गया। मामला मात्र 40 हजार रुपए का था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी दंपति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

परिजनों ने यह बताया

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चाचा कुलवंत सिंह निवासी गांव नंगल लुबाना ने बताया कि उसका भतीजा मनप्रीत सिंह ने लगभग दो माह पहले गुरप्रीत सिंह को 40 हजार रुपये उधार दिए थे। यह रकम उसने गुरप्रीत सिंह से कई बार मांगी, लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा। इसको लेकर गुरप्रीत सिंह व उसकी पत्नी रमनप्रीत कौर कई बार विवाद भी कर चुके थे। पिछले दिनों भी जब मनप्रीत ने उक्त दंपति को दिए हुए रुपए वापस मांगे तो वे दोनों उसके भतीजे के साथ झगड़ने लगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर

इतना ही नहीं गुरप्रीत सिंह घर से जाकर तेजधार हथियार निकाल लाया। उसने वापस आते ही मनप्रीत सिंह के सिर पर कई वार किए। मनप्रीत सिंह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। जख्मी मनप्रीत सिंह को वह और उसका भाई लखविंदर सिंह तुरंत सिविल अस्पताल भुलत्थ ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : गन्ना पेराई के लिए शुगर मिल तैयार : कृषि मंत्री

कपूरथला से डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बेगोवाल की पुलिस ने उधार दिए पैसे मांगने पर रंजिशन हमला करने के आरोप गुरप्रीत सिंह व रमनप्रीत के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। पैसे लेने के दौरान हुए झगड़े में घायल हुए युवक की मौत के बाद बेगोवाल पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद