Delhi Crime News : मामूली कहासुनी में युवक की हत्या

0
149
Delhi Crime News : मामूली कहासुनी में युवक की हत्या
Delhi Crime News : मामूली कहासुनी में युवक की हत्या

प्रीत विहार इलाके में फूड कॉर्नर दिया वारदात को अंजाम

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : फूड कॉर्नर में काम करने वाले दो युवकों में मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद एक युवक ने गुस्से में आकर दूसरे को डंबल मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फूड कॉर्नर की मालकिन की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह वारदात प्रीत विहार इलाके में हुई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने फूड कॉर्नर की मालकिन के बयान पर गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य को छिपाने का मामला दर्ज कर लिया है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

प्रीत विहार थाना पुलिस को एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि शंकर विहार, प्रीत विहार में दीदी नाम से फूड कॉर्नर चलाती है। उसके फूड कॉर्नर में दो कर्मचारी सूरज और प्रकाश काम करते थे। दोनों यहीं पर रहते थे। इसी दौरान देर रात प्रकाश ने बताया कि सूरज के साथ उसका झगड़ा हो गया था और वह उसके सिर पर डंबल से हमला कर फरार हो गया है। मालकिन ने उसके सिर पर कपड़े से पट्टी बांध दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अवसाद का शिकार महिला ने दी जान

इधर दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज (नॉर्थ) में एक महिला ने बेटे के गम में इम्पीरियल होटल की छत से कूदकर जान दे दी। महिला दीया सैनी (49) के 10 वर्षीय बेटे की मौत से अवसाद का शिकार हो गई थीं। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका दीया सैनी सेक्टर बी-1 वसंतकुंज में पति विशाल सिंह के साथ रहती थी। उनके पति गुरुग्राम स्थित एक बैंक में मैनेजर हैं। पुलिस ने बताया कि ब्लड कैंसर से उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद वह बेटे के गम में गुमसुम रहती थीं। इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गईं। महिला 17 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे क्लब पहुंचीं। इसके बाद वह छत पर गईं और चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पीड़िता को पास के फोर्टीज अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा