हत्या के बाद शव को घर के बाहर फेंक कर फरार हुए आरोपी
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। आरोपी हत्या करने के बाद युवक के शव को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है। सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची है और मामले की जांच की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। मृतक की पहचान अंकित निवासी कामी गांव के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। एसीपी जीत बेनीवाल का कहना है कि आरोपी नवीन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। यह भी कहना है कि मरने वाले अंकित पर भी मामला दर्ज है। हालांकि पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है। मृतक के शरीर पर किसी तरह के हथियार के निशान नहीं हैं लेकिन मारपीट के निशान जरूर हैं। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद क्लियर होगा कि शरीर के किस हिस्से पर ज्यादा वार किए गए थे।

प्राइवेट स्कूल की बस चलाता था अंकित

परिजनों के मुताबिक अंकित एक प्राइवेट स्कूल में बस ड्राइवर था। करीबन 3 बजे अंकित अपने एक अन्य साथी दीपक के साथ नवीन की बैठक में गया था। जहां पहले से ही कई लोग बैठकर हुक्का पी रहे थे। इस दौरान करीबन 3.30 पर अंकित और नवीन की आपसी कहासुनी हो गई। जहां कहासुनी के बाद मामला लड़ाई झगड़े में बदल गया। आरोप है कि अंकित को तब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

चार बजे शव घर के बाहर फेंक गए

परिजनों के मुताबिक मौत के होने के बाद करीब 4 बजे नवीन और उसका साथी अजय बाइक पर अंकित का शव उसके घर के सामने फेंक कर चले गए। घर के बाहर शव पड़ा देख परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी