Rohtak News : रोहतक में पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा

0
69
Rohtak News : रोहतक में पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा
Rohtak News : रोहतक में पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा

शराब पीने के दौरान हुई थी कहासुनी
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में एक युवक की ईंटों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गत देर रात की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

मृतक की पहचान गांव सैंपल निवासी अशोक के रूप में हुई है। अशोक अपने दोस्तों रोहित और पवन के साथ गांव की पुरानी चौपाल उर्फ डेयरी में शराब पी रहा था। थाना कलानौर के जांच अधिकारी एसआई विनोद ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार कृष्ण की शिकायत पर रोहित व पवन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

ईंटों और डंडों से किया हमला

मृतक के रिश्तेदार कृष्ण ने आरोप लगाया कि अशोक और उसके दोस्त रात को शराब पी रहे थे। इसी दौरान रोहित और पवन ने अशोक पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। हमले में अशोक बुरी तरह घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जांच के लिए लैब में भेजे सैंपल

पुलिस ने एफएसएल विशेषज्ञ डॉ. सरोज दहिया को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मौके पर पड़ी ईंट जब्त की गई। साथ ही शराब की बोतल भी जांच के लिए जब्त की गई। टीम ने साक्ष्यों को जांच के लिए लैब में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: विपुल गोयल