Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
152
Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। यहां पर वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में उस समय सामने आया जब एक युवक की दिनदहाड़े पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की। मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है।

ससुरालियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

मृतक के सुसराल पक्ष के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला कि मृतक नशे का आदी था। उसकी मां ने बताया कि रवि को तीन बेटी थी। एक की मौत हो चुकी है। कुछ समय पहले रवि की पत्नी छोटी बेटी को लेकर घर छोड़कर किसी के साथ चली गई। वहीं, दूसरी बेटी उनके साथ ही रह रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

मेट्रो स्टेशन के पास मिली युवक की लाश

बाहरी दिल्ली में केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से शिनाख्ती कागजात नहीं मिले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर पर एक शख्स का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची केशवपुर थाना पुलिस ने पाया कि करीब 50 वर्षीय शख्स का शव डिवाइडर के बीचोबीच पड़ा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 6 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, आज घने कोहरे का अलर्ट