पीजीआई में तोड़ा दम, 6 युवक गिरफ्तार
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: बीड़ी नहीं देने पर एक युवक को 6 युवकों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मारपीट से घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहा 4 दिन बाद युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के केस में आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बिहार के जिला समस्तीपुर के गांव मकसुदनपर भदैया का रहने वाला था।
युवक रोहतक में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। मृतक राजेश साहनी के भाई दलीप साहनी ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई 30 नवंबर की रात को करीब साढ़े 10 बजे कच्चा बेरी रोड पर दुकान से बीड़ी लेने गया था। जहां पर वहां पास में काम करने वाले चंदन के साथ बीड़ी को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसके भाई से बीड़ी मांगी और बीड़ी नहीं देने पर वह झगड़ा करने लगा। साथ ही गाली-गलौज पर उतर आया।
लाठी-डंडे से किए वार
उन्होंने कहा कि आरोपी चंदन ने अपने दो भाईयों साजन व राजन के अलावा कई अन्य लोगों को वहां पर बुला लिया। आरोपी लोले के सरिया, लाठी-डंडे लिए हुए थे। जिसके कारण आरोपियों ने उसके भाई राजेश साहनी के सिर, कान, मुंह व अन्य शरीर पर चोटें मारी और जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात में घायल राजेश साहनी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया।
उपचार के दौरान 4 दिसंबर को राजेश साहनी ने दम तोड़ दिया। सिटी थाना के जांच अधिकारी सोमबीर दहिया सोमबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों (चंदन, साजन, राजन, सुरेंद्र, अंकित व सतेंद्र) को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार