बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

0
237
A young man riding a bike was hit by an unknown vehicle
A young man riding a bike was hit by an unknown vehicle

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार एक युवक को मेरठ रोड स्थित नगला चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया ।पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

A young man riding a bike was hit by an unknown vehicle
A young man riding a bike was hit by an unknown vehicle

शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे

परिजनों ने बताया कि गांव पुंडरक निवासी 23 वर्षीय सोनू व भतीजा अभिषेक गांव लालूपुरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह के बाद करीब रात 12 बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। सोनू बाइक चला रहा था और भतीजा अभिषेक बाइक पर पीछे बैठा था। इस दौरान जैसे ही दोनों नगला चौक के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसको गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दादा रणबीर सिंह ने बताया कि सोनू अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और दो बहनों का भाई था। इस घटना से परिवार में मातम पर गया है। मृतक सोनू बीए प्रथम की पढ़ाई कर रहा था।

परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा । वहीं पर परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है । अज्ञात वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :  एसडीएम हर्षित कुमार ने किया राशन डिपो का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook