ठेकेदार व फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले में स्थित एक फैक्टरी में शेड डालते समय एक युवक नीचे गिर गया। जिस कारण युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फैक्टरी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घरौंडा थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले पीरू ने बताया कि उसका बेटा फुरकान शेड बनाने के ठेके लेने वाले सहारनपुर निवासी सलमान के पास काम करता था।
सलमान ने गांव फरीदपुर में नरेंद्र निवासी सुखदेव नगर पानीपत के शेड को तैयार करने का ठेका लिया हुआ था। 15 नवंबर की सुबह फुरकान शेड के ऊपर काम कर रहा था। इसी दौरान वह पैर फिसल कर नीचे गिर गया। ऊपर से नीचे गिरने पर फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां से इलाज के लिए तुरंत पानीपत के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लापरवाही के कारण हुई मौत
मृतक के पिता ने कहा कि जब उसका बेटा शेड के ऊपर काम कर रहा था तो कोई भी सुरक्षा उपकरण उसके पास नहीं थे। ठेकेदार व फैक्टरी मालिक को लेबर की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। दोनों की लापरवाही के कारण की उसके बेटे की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन