बाजू में लगी रह गई सीरिंज, वीरान चारदीवारी में तोड़ा दम
Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : पंजाब में नशे का प्रचलन कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज प्रदेश में कहीं न कहीं नशे की ओवरडोज से किसी न किसी युवक की मौत सुर्खियां बनती है। लेकिन फिर भी पंजाब का युवा वर्ग इससे कोई शिक्षा नहीं लेता दिखाई दे रहा। ताजा मामला लुधियाना के जगरांव-रायकोट रोड पर सामने आया। इस रोड पर स्थित साइंस कॉलेज के सामने वीरान चारदीवारी से एक युवक का शव मिला।
युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई। युवक गांव जलालदीवाल का रहने वाला था। उसकी बाजू में इंजेक्शन लगाने वाली सीरिंज मिली है। युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सदर सिटी प्रभारी अमरजीत सिंह दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है।
पिछले कुछ दशकों से नशा बना बड़ी समस्या
पंजाब में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। यह भी नहीं है कि प्रदेश में नशा पिछले दो-चार साल में फैला हो। बल्कि पिछले कई दशकों से नशा और नशा तस्कर यहां पर पैर पसार रहे हैं। सीमावर्ती राज्य होने के चलते पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ पंजाब आता है जिसके चलते यहां का एक बड़ा वर्ग नशे की दलदल में फंस चुका है।
पंजाब सरकार ने किया है निर्णायक जंग का ऐलान
सीएम भगवंत मान ने बीते सप्ताह नशे के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान करते हुए इसे तीन माह के अंदर प्रदेश से समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद से पंजाब पुलिस ने जिला स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला दिया है। अभियान के तहत सोमवार को भी प्रदेश पुलिस ने राज्यभर में 48 एफआईआर दर्ज करने के बाद 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो तस्करों को गोलीबारी के बाद पकड़ा गया। इस तरह, मात्र तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 403 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 4.63 किलो हेरोइन, 500 ग्राम गांजा, 100 ग्राम अफीम, 1548 नशीली गोलियां/टीके और 1.32 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।
नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति लागू की
विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति प्रवर्तन, पुनर्वास और रोकथाम (ई डी पी) लागू की गई है। इसी नीति के रोकथाम पहलू के तहत, पंजाब पुलिस द्वारा नशों के घातक प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करने और नशों के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों का सहयोग प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों की सभी मांगें केंद्र से संबंधित : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हर हाल में होगी किसानों के हितों की रक्षा : मान