इशिका ठाकुर,करनाल :
माजरा मोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दो दोस्तों के साथ मजदूरी करने के लिए गया था, जबकि परिजन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये हादसा है या हत्या फिलहाल ये पुलिस जांच का विषय है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलु से जांच कर रही है।
गांव डबरकी खुर्द निवासी सुनील (32) मजदूरी करता था। मंगलवार को वह दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए गया था। देर शाम को उसके दोस्त सुनील को घर लेकर आए और दोस्तों ने बताया कि उसका एक्सिडेंट हो गया है। दोनों युवक सुनील को घर पर छोड़ कर चले गए। बताया जा रहा है कि परिजन उसे उपचार लिए अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सुनील का एक्सिडेंट नहीं बल्कि दोस्तों ने उसकी हत्या की है। परिजनों पुलिस ने हत्या कर कार्रवाई की मांग की है।
दो बेटियों के सिर से उठा बाप का साया
सुनील मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां है। जिन्हें ठीक से पिता का प्यार भी नहीं मिला। इस घटना ने दो मासूमों के सिर से पिता का साया छीन लिया है। वहीं सुनील की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चल सकेगा। इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम