इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हर रोज करनाल में सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं आज भी करनाल इंद्री रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर होने से दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही परिवार वाला गांव वालों को इसकी सूचना मिली युवक की मौत से परिवार में मातम छाया गया है। राहगीरों ने मौके से पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव डीपो निवासी 20 वर्षीय अमित परिवार में कमाने वाला केवल एक ही सदस्य था जो मेहनत मजदूरी का काम अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था । अमित बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव डीपो के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के साथ उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसको उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों ने बताया कि अमित के सर से पिता का साया करीब तीन साल पहले उठ चूका है । अमित के पिता की एक बीमारी के चलते 3 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार मे अमित का एक छोटा भाई है। जिसका नाम गुरप्रीत है जो अभी स्कूल में पढ़ रहा है। पिता की मौत के बाद सारी जिम्मेदारी अमित के कंधो पर आ गई थी, लेकिन इस हादसे ने मां और भाई का सहारा छीन लिया।
परिवार वालों ने बताया कि परिवार में खुशी का माहौल था क्योंकि कल अमित के चाचा की लड़की की शादी ही होनी है। लेकिन खुशी के माहौल में एकदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । परिवार वाले मौके पर पहुंच चुके हैं पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही जिस वाहन से अमित टक्कर होने के बाद मौत हुई है उस वाहन को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम गठित कर दी गई है ।
यह भी पढ़ें –छोटे हाथी का टायर फटने से दो लोगों की मौत
यह भी पढ़ें –आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल
यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook