- काफी देर तक सड़क पर ही तड़पता रहा युवक
इशिका ठाकुर,करनाल, 2 मार्च :
शहर के सेक्टर-32 सांई मंदिर के पास पानी के टैंकर के साथ बुलेट बाइक की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। काफी देर तक युवक सड़क पर ही तड़पता रहा, लेकिन किसी ने भी युवक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। युवक ने तड़प-तड़पकर सड़क पर ही दम तोड़ दिया। यदि समय रहते युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाता तो उसकी जान बच जाती। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।
जीम करके घर लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सेक्टर-7 निवासी अभिषेक (22) जीम करके बुलेट बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह सेक्टर-32 के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की टक्कर एक पानी के टैंकर के साथ हो गई। टक्कर के बाद अभिषेक की बाइक टैंकर के पीछे जा घुसी। इस हादसे में अभिषेक बुरी तरह से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अभिषेक ने सड़क पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
महिला चिलाती रही किसी ने नहीं की मदद
सेक्टर-32 सांई मंदिर के पास हादसे में बुरी तरह से घायल अभिषेक सड़क पर ही बिलकता रहा। एक महिला युवक की मदद के लिए चिल्लाती रही , लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। लोग वहां हादसे को देख-देखकर गुजरते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। युवक ने सड़क पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। यदि समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता था उसकी जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
हादसे के बाद पानी का टैंकर लेकर जा रहा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : करनाल के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में
Connect With Us: Twitter Facebook