Hisar News: मंदिर की छत पर सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

0
153
मंदिर की छत पर सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
मंदिर की छत पर सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

Hisar News (आज समाज) हिसार: पायल गांव में गोगा मेड़ी मंदिर की छत पर सफाई करने चढ़े नवीन की ऊपर से गुजरती 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन से छूने पर झुलसने से मौत हो गई। नवीन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता गांव पायल वासी सुरेश ने बिजली विभाग को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही का केस दर्ज करवाया है। सुरेश ने बताया कि बेटा नवीन शादीशुदा था। उसका एक बेटा है। 9 जुलाई की सुबह 9 बजे नवीन गांव के गोगामेड़ी मंदिर में सफाई करने के लिए गया था। वह मंदिर की छत पर चढ़कर सफाई करने लगा था। तभी ऊपर से तलवंडी एपी फीडर की 11 हजार केवी की बिजली लाइन को छूने से करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर रिश्तेदार सतपाल व राजेश तुरंत मंदिर गए तो नवीन को अचेत देख घटना से अवगत करवाया। सुरेश का आरोप है कि नवीन की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। काफी बार हाईटेंशन लाइन हटवाने को लेकर बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत दी। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया। विभाग की लापरवाही अब उसके बेटे की जान लील गई।