युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका उसके भाई व एक अन्य को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर स्थित एक होटल के कमरे में गत दिवस एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक पिछले कई दिन से होटल में कमरा लेकर रह रहा था। मंगलवार सुबह जब उसने कमरा नहीं खोला तो होटल स्टाफ ने उसके नंबर पर फोन किया, लेकिन युवक ने फोन भी नहीं उठाया। मामले की सूचना पुलिस व युवक के परिजनों को दी गई।

शाम के समय युवक के परिजन होटल पहुंचे। उनकी मौजूदगी में होटल का कमरा खोला गया। अक्षय ने बाथरूम के दरवाजे पर चादर से फांसी लगा ली थी। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान राजगढ़ क्षेत्र के रहने वाले 27 वर्षीय अक्षय सोनी के रूप में हुई।

6 मार्च को बुक किया था कमरा

होटल स्टाफ ने बताया कि अक्षय ने 6 मार्च को कमरा बुक किया था। मंगलवार सुबह 9 बजे जब स्टाफ ने रूम चेक के लिए दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। होटल संचालक ने 10:30 बजे अक्षय को फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शाम करीब 5 बजे मृतक के परिवार की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। अक्षय ने बाथरूम के दरवाजे पर चादर से फांसी लगा ली थी।

यह लिखा सुसाइड नोट में

मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा है कि वह एक लड़की से प्यार करता था, जिसने उसका सिर्फ इस्तेमाल किया। लड़की और उसके भाई गोपीचंद ने उससे पैसे ऐंठे और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। नोट में गोपीचंद लोहिया, मनीषा लोहिया और स्वाति महेश्वरी का नाम लिखा है।

सुसाइड नोट के अनुसार, मनीषा ने हिसार में शादी कर ली थी और दो साल बाद फिर से अक्षय को परेशान करने लगी। अक्षय 2022 में दुबई भी गया था। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मैच फिक्सिंग करने पर होगी जेल