गला घोंटकर मार डाला, फिर पांच दिन तक शव के साथ रहा
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के ओखला थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। यहां पर एक पति ने निर्दयता से अपनी पत्नी की घला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पत्नी के शव के साथ ट्रक के कैबिन में ही पांच दिन तक रहता रहा। जब शव में कीड़े पड़ गए और दुर्गंध आनी शुरू हो गई तो उसने इस बात की सूचना ट्रक मालिक को दी। जिसके बाद ट्रक मालिक ने पुलिस को सुचित किया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस मौके पर ट्रक के कैबिन के पास पहुंची तो शव से दुर्गंध आ रही थी। शव सड़ चुका था और कीड़े रेंग रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
यह है पूरा मामला
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप और नीतू की चार साल पहले शादी हुई थी। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। नीतू पिछले कुछ समय से बिहार ही रह रही थी। प्रदीप को शक था कि उसकी पत्नी के बिहार में किसी दूसरे युवक के साथ संबंध हैं। इसी के चलते दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन बाद फिर एक्यूआई 400 के पार
19 नवंबर को ही दिल्ली आई
नीतू 19 नवंबर को ही दिल्ली आई थी।इसके बाद प्रदीप उसे खुद रेलवे स्टेशन से लेकर आया। इस दौरान फिर से उनमें झगड़ा हुआ और प्रदीप बाहर चला गया। इसके बाद वह शराब के नशे में वापस आया और नीतू को अपने साथ ट्रक में ले गया। वहां ले जाकर उसने नीतू की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ट्रक के कैबिन में रख दिया। वह शव को ट्रक में रखकर पांच दिन तक खुद भी वहीं रहा। इस दौरान वह लगातार नशा करता रहा।
जब उसने देखा की शव की दुर्गंध ट्रक से बाहर आने लग गई है तो उसने मामले की सूचना अपने ट्रक मालिक को दी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदीप ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नीतू की बातों से उसे लगता था कि वह अब उसके साथ खुश नहीं थी। उसे लगा कि जरूरी नीतू का किसी और से चक्कर चल रहा है। इसलिए उसने हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना