गेट पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी में युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने का अनोखा तरीका निकाला। युवक गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल में ले जाने के लिए निकला, लेकिन जैसे ही वह गेट पर पहुंचा तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। जब जांच की गई तो बैग के अंदर से युवती निकली। यह मामला सोनीपत की ऐ यूनिवर्सिटी का है। जो स्टूडेंट बैग लेकर आया, यह उसी की गर्लफ्रेंड थी। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है।

बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं

प्राप्त जानकारी अनुसार युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। इसलिए उसने गर्लफ्रेंड को साथ रखने के लिए यह आइडिया अपनाया। वह चोरी छिपे गर्लफ्रेंड को अपने साथ ही बॉयज हॉस्टल में रखना चाहता था। फिर इसी तरह ट्रैवल बैग में ही उसे बाहर निकाला जाना था।

युवती को उसकी सहेलियों ने ट्रैवल बैग में किया पैक

फिर तहत युवती के वजन के हिसाब से ट्रैवल बैग की तलाश की गई। ट्रैवल बैग मिलने पर उसे गर्ल्स हॉस्टल में ले जाया गया। यहां लड़की को उसकी 2 सहेलियों ने उसे ट्रैवल बैग में पैक किया। फिर उसे ब्वॉयज हॉस्टल में पहुंचाने की तैयारी शुरू हुई। मगर, ट्रैवल बैग का वजन ज्यादा लग रहा था। इस कारण दोनों सहेलियों को ही ट्रैवल बैग ब्वॉयज हॉस्टल के गेट तक ले जाना पड़ा।

बैग का टूटा पहिया, युवती की निकली चीख

गेट के बाहर दोनों सहेलियों ने ट्रैवल बैग ब्वॉयफ्रेंड और उसके साथी को सौंप दिया। कहा गया कि वजन ज्यादा है, इसलिए जरा ध्यान से ले जाना। इसके बाद दोनों सहेलियां वहां से चली गईं। इसके बाद ब्वॉयफ्रेंड यानी स्टूडेंट और उसका साथी बैग को लेकर हॉस्टल की ओर चले तो रास्ते में एक जगह बैग का एक पहिया टूट गया। इससे बैग उनके हाथ से छूटते-छूटते बचा। मगर इसी दौरान बैग के अंदर पैक युवती की चीख निकल गई।

शक होने पर सिक्योरिटी गार्ड खुलवाया बैग, अंदर से निकली युवती

सिक्योरिटी गार्ड ने शक होने पर जैसे ही बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर से एक युवती निकली। इस पर युवती और बैग को ला रहे दोनों स्टूडेंट को रोक लिया गया। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा इंचार्ज के अलावा अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : कैश अवॉर्ड के साथ रेसलर विधायक विनेश फोगाट को एचएसवीपी का प्लॉट भी देगी हरियाणा सरकार