मंगलवार देर रात रामायण रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले में एक युवक-युवती द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। जीआरपी पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी मृतकों की पहचान के लिए आसपास के एरिया में पूछताछ कर रही है। घटना गत देर मंगलवार देर रात रामायण रेलवे फाटक के पास घटित हुई।
जीआरपी पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर मिले शवों में युवक का आधा चेहरा और एक पैर कटा हुआ पाया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
नहीं हो पाई शवों की शिनाख्त
जीआरपी की प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़के की उम्र करीब 26 वर्ष है और लड़की की उम्र करीब 23 साल है। रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को कोई वाहन भी नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि दोनों आसपास के ही इलाके ही हैं। फिलहाल हांसी पुलिस और जीआरपी मिलकर जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी के अनुसार अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके बीच के संबंध की भी जानकारी नहीं मिल सकी है।
क्षेत्र में फैली सनसनी
पुलिस दोनों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोनों मृतकों की पहचान स्थापित करने की कोशिश में है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी