A year ago, Rohit had a blast in World Cup, created history with the punch of centuries: एक साल पहले वर्ल्ड कप में रोहित ने किया था धमाका, शतकों के पंच से रचा इतिहास

0
644

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले साल ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं कर पाया। श्रीलंका के खिलाफ 6 जुलाई 2019 को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया था। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा 5 शतक बनाए।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। रोहित से पहले संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी। रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम है, इन दोनों ने वर्ल्ड कप में 6-6 शतक जड़े हैं। रोहित शर्मा पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में तीन शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में लगातार 3 शतक जमाए थे। लगातार सर्वाधिक शतकों के मामले में वह कुमार संगकारा से पीछे रह गए थे।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक
5 शतक- रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप 2019)
4 शतक- कुमार संगकारा (वर्ल्ड कप 2015)

वर्ल्ड में सर्वाधिक लगातार शतक
4 शतक – कुमार संगकारा, 2015 में
3 शतक – रोहित शर्मा, 2019 में
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक
6- रोहित शर्मा
6- सचिन तेंदुलकर
5- रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा