Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश

0
216
Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश
Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने किया गिरफ्तार, करीब 50 लाख रुपए का सोना बरामद

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। विदेशों से आते समय लोग जिन वस्तुओं को गैर कानूनी तरीके से भारत लाने का प्रयास करते हैं उनमें सोना सबसे ज्यादा है। हर दूसरे-तीसरे दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे पर ऐसा मामला सामने आता है जब कोई न कोई व्यक्ति सोने की तस्करी की असफल कोशिश में पकड़ा जाता है। ऐसी ही एक कोशिश में दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला को करीब 50 लाख रुपए के सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है।

महिला ने अपने मलाशम में छिपा रखा था सोना

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है। महिला की उम्र 44 वर्ष है, जो दुबई से दिल्ली पहुंची थी और मलाशय मं सोना छिपाया था। सोने की कीमत कस्टम विभाग ने लगभग 50 लाख रुपये बताई है। दिल्ली कस्टम के अनुसार, प्रोफाइलिंग के आधार पर एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के एयरपोर्ट कस्टम के अधिकारियों ने नेपाल के काठमांडू से एयर इंडिया की फ्लाइट से टर्मिनल-3 पहुंची भारतीय महिला यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है।

कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला 44 वर्षीय मुंबई निवासी है और वह तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा है। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह सोने की तस्करी करती है और उसने पहले भी इसी तरह से सोने की तस्करी की थी। उसे सोने की तस्करी करने के 20 हजार रुपये मिलते थे।

इस तरह ला रही थी सोना

अधिकारियों ने बताया कि महिला के सामान और उसकी व्यक्तिगत रूप से तलाशी ली गई तो तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल मिले। संदेह था कि सोना पोस्ट के रूप में छिपाया गया है। इसका कुल वजन 770 ग्राम था। इसे यह हरे रंग और पैकिंग छिपाने के लिए पारदर्शी चिपकने वाले टेप का इस्तेमाल किया था। महिला ने सोने को अपने मलाशय में छिपाया था।दिल्ली सीमा शुल्क के अनुसार, यात्री ने स्वीकार किया कि वह सोना रासायनिक पेस्ट के रूप में दुबई से बैंकॉक, फिर नेपाल और नेपाल से दिल्ली लेकर आई थी। सोने को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार