नई दिल्ली। अमेरिका में एक महिला ने अपने 100वें जन्मदिन पर जेल जाने की इच्छा जाहिर की जिसे पूरा किया गया। ये महिला रूथ ब्रायंट हैं जोकि अपने जन्मदिन पर जेल जाना चाहती थीं। उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए काउंटी शेरिफ आॅफिस ने अपने दो डिप्टी अधिकारियों को अभद्र प्रदर्शन का आरोप होने का एक वारंट देकर उनके पास भेजा। जिसके बाद उन्हें हथकड़ी पहनाकर जेल ले जाया गया। कुछ देर तक जेल में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जेल से वापस घर पहुंचने पर ब्रायंट ने जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाया।