Patiala News : महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, चारों की मौत

0
19
Patiala News : महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, चारों की मौत
Patiala News : महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, चारों की मौत

पहले तीनों बच्चों ने तोड़ा दम, सदमा बर्दाश्त न सकी महिला

Patiala News (आज समाज), पटियाला : जिले के गांव कोटड़ा लहल निवासी महिला ने पटियाला के एक अस्पताल में एक साथ तीनों बच्चों को जन्म दिया। महिला और परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला की जन्म लेने वाले तीनों बच्चे लड़के हैं। अभी परिवार के सदस्य फोन पर एक दूसरे के साथ यह खुशी साझा कर ही रहे थे कि बच्चों की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी। जिसके बाद एक-एक करके तीनों बच्चों की मौत हो गई। यह सब महिला बर्दाश्त न कर सकी जिसके चलते उसने भी कुछ देर में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान

एक साथ किया चारों का अंतिम संस्कार

तीनों नवजात बच्चों के साथ मां का भी गांव के शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। संस्कार में पहुंचे हर एक व्यक्ति की आंखें नम थीं। गांव कोटड़ा लहल के पंच अमनदीप सिंह ने बताया कि उसके चचेरे भाई की पत्नी मनदीप कौर पत्नी हर्षप्रीत सिंह को डिलीवरी से पहले 26 अक्टूबर को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी। उसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां उसने गत दिवस शाम साढे 7 बजे बड़े आॅपरेशन से तीन लड़कों को जन्म दिया। इनमें से दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी, तीसरा लड़के ने जन्म से कुछ मिनट बाद ही दम तोड़ गया। तीनों लड़कों की मौत होने के करीब छह घंटे बाद रात 2 बजे मनदीप कौर की भी मौत हो गई। आज बच्चों समेत मां का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा