बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने को ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’ कार्यक्रम

0
149
A war against drugs
A war against drugs

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने तथा अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्ययोजना से चल रहा ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध‘ कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इस पर सभी विभाग लगातार कार्य करें। यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज इसी विषय पर अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में कही।

डीसी बोले, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम

डीसी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है ऐसे में उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें। इसमें पुलिस, पंचायत, स्वास्थ्य, औषधि नियंत्रक, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आबकारी एवं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का रोल महत्वपूर्ण होता है। सरकार की ओर से बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार संयुक्त कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर समस्त विभागों से की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए बैठकों का आयोजन कर रहा है। इस दौरान प्रगति रिपोर्ट रखी जाती है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्ययोजना ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध‘‘ के तहत बच्चों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग से दूर रखने का कार्य करना है।

शराब के ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे जरूरी

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास 100 मीटर के दायरे में कोई भी बीड़ी सिगरेट आदि की दुकान ना हो। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारियों के साथ-साथ माता-पिता की भी अहम जिम्मेदारी होती है ऐसे में समय-समय पर उन्हें भी जागरूक किया जाए। सभी शराब के ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।

स्कूलों में बने है प्रहरी क्लब

डीसी ने कहा कि एच-1 और एक्स दवाओं की बिक्री करने वाले फार्मेसी, केमिस्ट की दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 100 से अधिक सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए गए। इनकी संख्या अब और अधिक की जाए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नगराधीश डॉ. मंगलसेन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र, डीएसपी जितेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश गोयल व चेतन शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ

यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook