Derabassi News: 10 वर्षीय एक मासूम बच्ची की चप्पल के साथ बेरहम पिटाई करते हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया वायरल

0
112
बच्ची की बेरहमी से पिटाई करते हुए व्यक्ति की तस्वीरें।
बच्ची की बेरहमी से पिटाई करते हुए व्यक्ति की तस्वीरें।
  • बच्ची के पिता ने वीडियो समेत पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग

10 Year Old Innocent Girl,(आज समाज), डेराबस्सी: डेराबस्सी के मोहल्ला लोहारा में 10 वर्षीय एक मासूम बच्ची की चप्पल के साथ बेरहम पिटाई करते हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। बच्ची के पिता ने वीडियो समेत पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा पड़ताल जारी है।

बच्ची की बेरहमी से पिटाई करता वीडियो हुआ वायरल

जानकारी मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति उनके किराए के घर में घुसा वहां पिता दामोदरदास और बच्ची की मां सुशीता नहीं थी परंतु पड़ोसी परिवार मौजूद था। व्यक्ति ने कुछ बच्चों से पूछताछ की जिन्होंने सोनाक्षी का नाम लिया। सोनाक्षी डर के मारे कमरे से बाहर नहीं आ रही थी तो व्यक्ति ने उसे बाहर निकलने से पहले हाथ में चप्पल उठा ली और उसे बालों से घसीटते हुए कमरे से बाहर लाया और उसकी बेरहमी से पिटाई करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है।

मोहल्ले में दामोदर भगत का परिवार किराए के एक मकान में रहता है। उसकी 10 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी है। दामोदर भगत ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे जबकि पत्नी पड़ोसियों के यहां गई हुई थी। उसकी बच्ची सोनाक्षी ने उसे बताया कि गली से गुजरते हुए साइकिल पर जा रहे उक्त व्यक्ति पर किसी बच्चे ने छोटा पत्थर मारा। यह पत्थर व्यक्ति की साइकिल पर लगा।

पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

इस पर व्यक्ति ने साइकिल रोक ली तो बच्चे डरकर किराए वाले मकान में जा घुसे। वहां व्यक्ति पूछताछ करता हुआ आ पहुंचा। कुछ बच्चों ने उसकी बेटी का नाम ले दिया तो उसने बजाय मां-बाप को या बड़ों को शिकायत करने के खुद ही बालों से घसीट कर बच्ची को चप्पल से बुरी तरह पीटा। उन्होंने इस बारे में डेराबस्सी पुलिस को शिकायत दे दी है।

डेराबस्सी थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि वीडियो उन्होंने देख ली है और एएसआई पालचंद को मामले की पड़ताल सौंप दी है। इस बारे में बनती कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Kalka News: शक्ति रानी शर्मा का चुनावी अभियान