अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद

0
531
liquor caught
liquor caught

रोहतक: अवैध शराब के कारोबार में शामिल होकर पैसा कमाने की जुगत में रहते हैं। पुलिस इन पर रोक लगाने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है। रोहतक में नया बास गांव में शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। इसमें 399 पेटी शराब बरामद की गई। इसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। सांपला पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नया बास गांव के बाईपास पर खाली पड़े प्लॉट में एक ट्रक खड़ा हुआ है। जिसकी सूचना पर वह टीम लेकर वहां पर पहुंचे और जब ट्रक की जांच की गई तो उस ट्रक में 399 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लाखों रुपए है। मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी को बुलाकर भी जांच की गई। उन्होंने बताया के इस्माइला गांव के रहने वाले महेश के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद यह पता चल पाएगा कि इस धंधे में ओर कौन लोग शामिल है। जिनके भी नाम सामने आएंगे उन्हें भी गिरफ्तार कर जांच की जाएगी।