A truck Full of Blankets Was Flagged Off For Himachal : नगर के उद्योगपति व सामाजिक संस्थाएं हमेशा मदद के लिए तैयार : विज

0
285
A truck Full of Blankets Was Flagged Off For Himachal
कम्बलों भरे एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल के लिए रवाना करते विधायक प्रमोद विज, उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया
Aaj Samaj (आज समाज),A truck Full of Blankets Was Flagged Off For Himachal, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रमोद विज ने कहा है कि पानीपत औद्योगिक क्षेत्र है व हमेशा आपदा की इस घड़ी में देश के साथ खड़ा है। कोई भी त्रासदी हो पानीपत के उद्योगपति व सामाजिक संस्थाएं हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है। उन्होंने उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया के साथ शुक्रवार को जिला सचिवालय से हिमाचल में बाढ़ क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत कम्बलों भरे एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल के लिए रवाना किया।
  • विधायक प्रमोद विज व उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने राहत सामग्री से भरे ट्रंक को हिमाचल के लिए हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
  • उद्योगपतियों ने भारत माता की जय-जय कार के लगाये नारे

समाज सेवा में उधोगपतियों का कोई सानी नहीं 

विधायक ने इस कार्य में मदद करने वाले सभी उद्योगपतियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा में उद्योगपति का कोई सानी नहीं है। उन्हें आगे भी इस प्रकार की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। समाज सेवा को नियति में शामिल करके अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनना होगा। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी मदद के लिए तैयार रहें। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि पानीपत औद्योगिक नगरी है। हमेशा दुख दर्द में आगे आकर मदद करती है। यहां के लोगों में सेवा का भाव है। सेवा के क्षेत्र में पानीपत किसी भी तरह से पीछे नहीं है। उन्होंने राहत सामग्री जुटाने के लिए स्थानीय उद्योगपतियों व सामाजिक संस्थाओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अनिल मैदान, विजय कुमार, गौरव लिखा, दर्शन लाल बुधवा, धर्मपाल चोपड़ा और सुशील बराड़ा के अलावा बउ़ी संख्या में नगरी के उद्योगपति उपस्थित रहे।