A terrible fire broke out in the Garments Factory: गारमेंट्स फैक्टरी में लगी भयानक आग

0
367

लुधियाना। शहर के सिविल लाइंस स्थित न्यू कुंदन पुरी इलाके में पड़ती गारमेंट्स फैक्टरी में सोमवार सुबह भयानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि इस घटना में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। सचिन बग्गा नामक गारमेंट्स फैक्टरी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 2:45 बजे फैक्टरी की पहली मंजिल से धुआं निकलता और आग की लपटें देखकर फैक्टरी के चौकीदार ने शोर मचाया। लोगों ने घटना की सूचना फैक्टरी के मालिक को फोन पर दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।