Karnal News: करनाल में चाकुओं से गोदकर किशोर को उतारा मौत के घाट

0
81
Karnal News: करनाल में चाकुओं से गोदकर किशोर को उतारा मौत के घाट
Karnal News: करनाल में चाकुओं से गोदकर किशोर को उतारा मौत के घाट

दोस्त के साथ होली खेलने गया था गांव खेड़ा छपरा निवासी हिमांशु
Karnal News (आज समाज) करनाल: होली पर करनाल में एक किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। किशोर अपने दोस्त के साथ होली खेलने के लिए सेक्टर 12 में गया था। इस दौरान उसके दोस्त के साथ का किसी से झगड़ा हो गया। किशोर बीच-बचाव करने गया तो हमलावरों ने उस पर चाकुओं से धावा बोल दिया। किशोर के दोस्त को भी चाकू मारे गए है।

जिस कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे और वहीं छोड़कर भाग भी गए। मृतक की पहचान गांव खेड़ा छपरा गांव के 17 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु 11वीं का छात्र था। वह अपने दोस्त के साथ करनाल आया हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मॉच्युर्री हाउस में रखवा दिया है।

करनाल में दोस्त के घर आया था हिमांशु

पुलिस के अनुसार, करनाल के सेक्टर-12 की सैनी कॉलोनी में अंकुर का घर है। अंकुर शेखपुरा गांव के रहने वाले देव को अपना मुंह बोला भाई मानता है। शुक्रवार शाम को देव अपने दोस्त हिमांशु के साथ करनाल में आया हुआ था। वह अंकुर से मिलने आया। उस समय अंकुर के घर में उसके कुछ अन्य दोस्त भी बैठे हुए थे और होली इंजॉय कर रहे थे। इसी दौरान अंकुर के पास बलड़ी गांव के कुछ युवकों का कॉल आया और उसे घर से बाहर आने के लिए कहा।

झगड़े बीच-बचाव करने पर हिमांशु को मारे चाकू

अंकुर ने पुलिस को बताया कि मैंने सोचा कि युवक शायद होली खेलने के लिए आ रहे होंगे। इसलिए, मैं बाहर चला गया। मेरे पीछे-पीछे देव, हिमांशु और अन्य साथी भी आ गए। सेक्टर-12 के मैदान में जैसे ही हम पहुंचे तो वहां पर 6-7 युवक मौजूद थे।

उसमें अरूण, अमित, अमन, अनीश, प्रदीप, राजेश शामिल हैं। आरोपी बलड़ी गांव के रहने वाले हैं। इन्हीं में एक टपराना गांव का भी है। इन लोगों ने वहां हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद मेरे साथी भी बीच बचाव में आ गए। आरोपियों के पास बड़े-बड़े चाकू थे। उन्होंने हिमांशु और देव को चाकू मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी अस्पताल में छोड़कर हुए फरार

चाकू लगने से हिमांशु की हालत खराब हो गई। इसे देख आरोपी डर गए और अपनी बाइक से ही हिमांशु को करनाल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर वे उसे छोड़कर भाग गए। वहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, देव को भी अस्पताल ले जाया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर है। मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु करनाल में 11वीं कक्षा का छात्र था।

उसके पिता 2 भाई हैं। दोनों पर 6 लड़कियां हैं। परिवार में 6 बहनों पर हिमांशु इकलौता भाई था। वह सबसे छोटा भी था। घटना की सूचना के बाद डीएसपी राजीव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली के लोगों को बारिश से मिली गर्मी से राहत

ये भी पढ़ें : सोनीपत में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या