Himachal News : रोहित ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा विभाग का दल पहुंचा असम 

0
87
रोहित ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा विभाग का दल पहुंचा असम 
रोहित ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा विभाग का दल पहुंचा असम 
असम के शिक्षा मंत्री व अधिकारियों के साथ हिमाचल के दल ने की एक बैठक
शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मददगार साबित होगी बैठकः रोहित ठाकुर
 
Himachal News (आज समाज)शिमला। असम में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिस को जानने के लिए हिमाचल शिक्षा विभाग का एक दल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में रविवार को गुहावटी पर पहुंचा। 13 सदस्यीय इस दल में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ सीपीएस आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा के राज्य निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा,  अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, पीडब्लयूडी के चीफ आर्किटेक्ट राजीव शर्मा, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
हिमाचल के इस दल ने असम के शिक्षा मंत्री डा. रनोज पेगु व विभाग के दूसरे अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में दोनों राज्यों सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिस पर विस्तार से चर्चा की गई। हिमाचल की ओर से समग्र शिक्षा के राज्य  निदेशक राजेश शर्मा  ने प्रदेश के शैक्षणिक परिदृष्यों और गुणात्मक शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए अहम कदमों की एक प्रेजेंटेशन दी।

असम ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किएः रोहित ठाकुर 

इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि डा. रनोज पेगु की अगुवाई में असम शिक्षा विभाग ने बहुत अच्छे प्रयास किए हैं। असम शिक्षा विभाग ने, विशेषकर जिस तरह से डमी इनलोरमंट पर विराम लगाया है, वह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि असम सरकार ने प्राइमरी, सैकेंडरी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर शिक्षा में जो बेहतरीन कार्य किए हैं, वो सहरानीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल यह देखेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम असम के इन अनुभवों का कैसे फायदा उठा सकते हैं।