हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रायपुर चौक पर हुआ हादसा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में दंपति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रायपुर चौक पर हुआ। यहां पर एक तेल से भरे टैंकर बेकाबू होकर बाइक सवार दंपति पर पलट गया।
इसके चलते बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टैंकर के नीचे से बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान सातरोड गांव के रहने वाले कृष्ण और उनकी पत्नी शकुंतला के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे
घर का सामना खरीदने बाजार जा रहा था दंपति
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक कृष्ण अपनी पत्नी के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रायपुर चौक के पास डीजल तेल से भरे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 50 मीटर तक कंटेनर बाइक को घसीटते हुए ले गया। मृतक महिला का शव टैंकर के पास पड़ा मिली, जबकि मृतक कृष्ण का शव टैंकर के नीचे दब गया था, जिसको निकालने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बिजली का काम करता था कृष्ण
मृतक कृष्ण के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि उनका बेटा बिजली का काम करता था। गांव में उसकी एक दुकान भी थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे कृष्ण के एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।