इशिका ठाकुर, Ladwa News: लाडवा के गांव मेहरा की डाब्बर कालोनी में लगभग 20 दिन पहले एक गरीब परिवार के मकान में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण उसके घर का कोई भी सामान नहीं बचा था। यहां तक कि बच्चों के सर के ऊपर डली छत भी आग में जलकर राख हो गई थी।

ये भी पढ़ें : हकेवि में पोषण अनुसंधान के लिए युवा शोधकर्ताओं के क्षमता निर्माण पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित

20 दिन पहले मकान में लगी आग

वहीं 20 दिन में अभी तक न तो सरकार का कोई भी नुमाइंदा व प्रशासन की ओर से उस पीड़ित परिवार की मदद या देखने के लिए नहीं पहुंचा। स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग दो बार उस परिवार से न केवल मिलकर आए हैं। बल्कि उनकी आर्थिक मदद व दो बार राशन भी वहां पर पहुंचाकर आए हैं।पीड़ित ताशीम ने बताया कि 20 दिन पहले उनके मकान में आग लग गई थी। जिसके कारण सभी सामान जलकर राख हो गया था। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन से कोई भी अधिकारी या नेता उनका और उनके परिवार का हाल-चाल जानने के लिए नहीं आया है। परंतु समाजसेवी संदीप गर्ग दो बार उनके यहां आ चुके हैं व लगभग दो महीने का राशन व पैसों सहित उनके मकान की छत तक बनवा रहे हैं।

लाडवा के सभी लोगों की सेवा करना उनका परम कर्तव्य : संदीप गर्ग

उन्होंने कहा कि इनसे बड़ा समाजसेवी लाडवा में कोई नहीं है और इनसे बड़ा नेक व्यक्ति भी कोई नहीं है। यह कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। बल्कि लोगों का दुख दर्द भी समझते हैं। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के सभी लोगों की सेवा करना उनका परम कर्तव्य है और वह हमेशा इस काम के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी फांऊडेशन की ओर से इस घर पर छत डलवाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। वहीं उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के नुमाइंदे वोट लेने के समय तो घर-घर पहुंच जाते हैं। परंतु जब किसी पर मुसीबत पड़ती है तब कोई भी उनका हालचाल जानने के लिए नहीं आता यह जो कि सरासर गलत है। मौके पर विजय ढींगड़ा, अनीषा, सहाना आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक के पुलिस कर्मचारियों की ली मीटिंग