करनाल के सदर बाजार स्थित रिहायशी इलाके में अवैध रूप से रखे पटाखों के जखीरे में लगी अचानक आग

0
241
A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers
A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers

इशिका ठाकुर,करनाल:
लाखों रुपए के पटाखे जलकर हुए राख, जान का नहीं हुआ कोई नुकसान, इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर किया काबू ।

आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप

A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers
A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers

सीएम सिटी करनाल के सदर बाजार में अवैध रूप से रखे पटाखों में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

कोचिंग सेंटर में अवैध रखे गए थे पटाखे

A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers
A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers

गनीमत रही कि पटाखों के स्टॉक में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि शहर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर में अवैध पटाखे रखे गए थे. आग किस वजह से लगी इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers
A sudden fire broke out in a cache of illegally kept firecrackers

जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में प्रतिबंध के बावजूद गैर कानूनी तरीके से सदर बाजार इलाके में स्थित राघव कोचिंग सेंटर में पटाखों का जखीरा रखा गया था. शुक्रवार को अचानक इस पटाखों के स्टॉक में आग लग गई. बिल्डिंग से निकलते धुंए और आग की चिंगारियों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें : पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश पूरे विश्व के लिए आज भी पूर्णत: प्रासंगिक:नंदकुमार

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार