इशिका ठाकुर,करनाल:
लाखों रुपए के पटाखे जलकर हुए राख, जान का नहीं हुआ कोई नुकसान, इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर किया काबू ।
आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप
सीएम सिटी करनाल के सदर बाजार में अवैध रूप से रखे पटाखों में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कोचिंग सेंटर में अवैध रखे गए थे पटाखे
गनीमत रही कि पटाखों के स्टॉक में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि शहर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर में अवैध पटाखे रखे गए थे. आग किस वजह से लगी इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में प्रतिबंध के बावजूद गैर कानूनी तरीके से सदर बाजार इलाके में स्थित राघव कोचिंग सेंटर में पटाखों का जखीरा रखा गया था. शुक्रवार को अचानक इस पटाखों के स्टॉक में आग लग गई. बिल्डिंग से निकलते धुंए और आग की चिंगारियों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें : पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश पूरे विश्व के लिए आज भी पूर्णत: प्रासंगिक:नंदकुमार
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार