Chandigarh University में छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या की

0
357
Chandigarh University में छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या की
Chandigarh University में छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या की

Chandigarh News : मोहाली। पंजाब (Punjab) के खरड़ (Kharar) के अंतर्गत गांव घरुआं (gharuaan) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में पढ़ने वाले छात्र ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मरने वाले छात्र की पहचान 19 वर्षीय सुमित चकरा (sumit chakra) के तौर पर हुई है। वह हरियाणा (Haryana) का रहने वाला था और पढ़ने के लिए खरड़ आया था।

दोस्तों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने ये कदम उठाने से पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना 15 जुलाई देर शाम की है। 19 वर्षीय सुमित अचानक खरड़ के गांव खानपुर (Khanpur) के पास एक टंकी पर चढ़ गया। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आया था लेकिन आर्थिक तंगी के बोझ में वे इस कद्र दब गया कि उसने आत्महत्या का सहारा लिया।

जैसे ही उसके दोस्तों व आसपास के लोगों ने उसे टंकी पर चढ़ा देखा तो वे उसे रोकने की कोशिश में लगे। दो व्यक्ति उसे रोकने के लिए टंकी पर भी चढ़े लेकिन सुमित ने उन्हें चढ़ता देख टंकी से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी के अनुसार सुमित आर्थिक तंगी के कारण डिप्रेशन में था।

टंकी पर चढ़ने से पहले उसने अपनी कलाई काटने की कोशिश भी की थी लेकिन वह ये कदम उठा न सका और टंकी पर चढ़ ऊंचाई से गिर आत्महत्या करने का तरीका उसे आसान लगा। Chandigarh News

परिवार का इकलौता बेटा था सुमित Chandigarh News

दोस्तों ने सुमित के बारे में जानकारी सांझा करते हुए पुलिस को बताया कि वह हरियाणा का रहने वाला था। परिवार आर्थिक मंदी से गुजर रहा था। परिवार का वह इकलौता बेटा था।

परिवार का बोझ न उठा सकने के चलते उसने ये कदम उठाया। सुमित के जाने के बाद उसके माता-पिता अकेले रह गए हैं। Chandigarh News

यह भी पढ़ें : Haryana में AAP ने फूंका चुनावी बिगुल