आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
जम जम फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में आज एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर अस्पताल आने वाले सभी लगभग 200 बुजुर्ग मरीजों को एक पानी की बोतल, जूस,बिस्कुट, डाइट मिक्चर, व मास्क के साथ साथ गर्मी में धूप से बचने के लिए एक एक गमछा भी वितरित किया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मल्का गंज की तरफ से एक मेडिकल किट भी बांटी गई तथा ई-केअर डायग्नोस्टिक्स पाथलैब के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सभी ब्लड टेस्टों पर 60 प्रतिशत तक छूट के कूपन भी दिए गए
इस अवसर पर जम जम फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान हिन्दूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनु कपूर मेडिसन विभाग के एचओडी डॉ. हेमन्त शर्मा और आई विभाग से डॉ. अनुराग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। जम जम फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक मान ने वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल में अपना सहयोग देने वाले सभी फाउन्डेशन के सदस्यों को सम्मानित भी किया।