Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर आज पहुंचेगा लड़ाकू विमानों का दस्ता

0
66
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर आज पहुंचेगा लड़ाकू विमानों का दस्ता
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर आज पहुंचेगा लड़ाकू विमानों का दस्ता

नई हवाई पट्टी पर आज से 7 फरवरी तक चलेगा एयरफोर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार स्थित एयरपोर्ट पर आज लड़ाकू विमानों को दस्ता पहुंचेगा। हिसार एयरपोर्ट पर आज से तीन दिन तक भारतीय वायुसेना का ट्रेनिंग कार्यक्रम चलेगा। 7 फरवरी तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार लीड करेंगे। हिसार एयरपोर्ट पर 18 पायलट पहुंच चुके हैं जोकि यहां ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे।

एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी वायुसेना

इस कार्यक्रम को लेकर वायुसेना स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बनी हुई है। प्रशासन ने यहां पायलेटों को सुविधा उपलब्ध करवाई है। पायलेट 3 दिनों तक एयरपोर्ट के अंदर बने गेस्ट हाउस में ही रहेंगे। इससे पहले हिसार एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोइंग विमान उतर चुका है। बताया जा रहा है भारतीय वायुसेना के बेडे में शामिल जेट विमानों से यहां रिहर्सल होगी। इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी है।

बैकअप के तौर पर किया जा सकता है इस्तेमाल

हिसार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट ज्यादा दूर नहीं हैं। हिसार में सेना की एक बड़ी छावनी है। ऐसे में इस एयरपोर्ट को सेना अपनी तैयारियों के तौर पर भी देख रही है। सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट को बैकअप देने के लिए इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख भक्तों ने किया स्नान