Panipat News: गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

0
109
गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
Panipat News: गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

शनिवार देर रात पेप्सी पुल के पास हुआ हादसा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर में एक गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के शामली के गांव कांधला के अमित सैनी ने बताया कि वह 16 नवंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने भाई प्रवीन सैनी के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत आ रहा था।

जब दोनों भाई पेप्सी पुल से आगे जीटी रोड पर फोरलाइन पर चढ़ने लगे, तो सामने से एक बड़ा ट्रक गलत दिशा में तेज रफ्तारी के साथ आया। जिसने सीधी टक्कर उनकी बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई नीचे गिर गए। जिसके बाद ट्रक के पिछले पहिए प्रवीन के ऊपर से गुजर गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार

हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल