बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हुआ कार चालक
 Panipat News (आज समाज) पानीपत: सेक्टर-25 में गत दिवस घर के बाहर गली में खेल रही एक 2 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को उसकी कार में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया।

पहले भी एक बच्चे को टक्कर मार चुका कार चालक

घटना सेक्टर-25 स्थित इंडो फार्म वाली गली की है। मृत बच्ची की पहचान 2 वर्षीय मीरब के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृत बच्ची के पिता सकील ने बताया कि चालक अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता है। बच्ची के पिता का कहना है कि ड्राइवर क्षेत्र की एक फैक्ट्री का मालिक है।

आरोपी चालक ने पहले भी एक पड़ोसी के बच्चे को टक्कर मारी थी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया था। चालक को सजा देने के बजाय पुलिस और फैक्ट्री मालिक ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी। सकील ने यह भी बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी उस दौरान रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया।

थाने पहुंचा कार चालक, अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार

बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत के बाद, कार का ड्राइवर चांदनी बाग थाने में पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि गाड़ी की स्पीड बहुत कम थी और गली ऐसी है, जहां स्पीड में गाड़ी चलाना संभव नहीं है। हादसे के समय बच्ची अचानक गाड़ी के नीचे आ गई।

ड्राइवर ने मृत बच्ची के पिता के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उसने नवंबर में भी एक बच्चे को टक्कर मारी थी, लेकिन ब्रेक मारने के कारण वह घायल नहीं हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक